Dharashiv Heart Attack Video: महाराष्ट्र के धाराशिव (Dharashiv) जिलें में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कॉलेज छात्रा की फेयरलवेल स्पीच देने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी जान चली गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चुनाव से पहले ‘भगवामय’ हुआ पश्चिम बंगाल, रामनवमी पर बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सुवेंदु अधिकारी बोले- ममता बनर्जी की हिंदू विरोधी राजनीति के खिलाफ लहर है

धाराशिव जिले में कॉलेज में फेयरवेल स्पीच के दौरान 20 साल की छात्रा अपने दोस्तों को हंसते-हंसते अलविदा कह रही थी. इसी बीच चंद मिनटो में वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. छात्रा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Pamban Bridge: PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शिंदे कॉलेज परंडा की है. सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 साल की छात्रा वर्षा खरात बेहद आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करती हैं. छात्रा हंसते हुए अपने दोस्तों और शिक्षकों को संबोधित करती हैं थोड़ी ही देर में उसका चेहरा पीला पड़ने लगता है.

अनंत अंबानी की उपलब्धि पर मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट हुईं खुश, दोनों ने कही ये बड़ी बात, अनंत ने जामनगर से द्वारकाधीश तक 170 किमी की पदयात्रा की है पूरी

चंद मिनटो में वर्षा लड़खड़ाकर मंच से गिर जाती हैं. वहां मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाते. सभी लोग तुरंत वर्षा के पास पहुंचे और होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वर्षा को होश नहीं आता, इस बीच उसे तत्काल परंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Ram Navami 2025: श्रीराम की भक्ति में सराबोर हुआ देश, अयोध्या, ओरछा समेत हर राज्य में ऐसे मनाया जा रहा रामलला का जन्मोत्सव…

जानकारी के मुताबिक वर्षा की आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी. हालांकि पिछले 12 साल से उनकी तबीयत सामान्य थी. वह किसी प्रकार की दवा भी नहीं ले रही थीं. डॉक्टरों की मानें तो संभवतः स्पीच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद वर्षा को ब्रेन डेड घोषित किया गया. वहीं मृत्यु हो गई.

राहुल गांधी का टेक्सटाइल ज्ञानः दिल्ली में कपड़े की दुकान पर पहुंचे, मौजूद लोगों से की बात

इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. घटना से कॉलेज में शोक की लहर है. कॉलेज प्रशासन ने वर्षा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक दिन के अवकाश की घोषणा की है. मृतका वर्षा होनहार छात्रा थीं. वह बेहद खुशमिजाज थीं. हंसती-खेलती छात्रा की अचानक मौत ने इलाके को गमगीन कर दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m