कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास किया गया। छात्रा की हिम्मत और चीख-पुकार सुनकर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऑटो सवार तीन बदमाशों को कैमरे में कैद कर लिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: फिर विवादों में भोपाल AIIMS: महिला डॉ. ने HOD यूनुस खान पर लगाए प्रताड़ना-उत्पीड़न और धमकाने के गंभीर आरोप, ICC समिति तक पहुंचा मामला
घर से कॉलेज जाने निकली थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को छात्रा अपने घर से कॉलेज के लिए पैदल निकलीं। रास्ते में ऑटो सवार तीन युवक उसे देखते ही रुक गए। पहले तो उन्होंने अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ शुरू की, लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया। बदमाशों ने उसे जबरन ऑटो में खींचने का प्रयास किया, जो साफ अपहरण का इरादा दर्शाता है। डर के मारे छात्रा जोर-जोर से चिल्लाईं और मदद की गुहार लगाईं। इतनी हलचल देखकर आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए। घर लौटकर छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिवार वाले आक्रोशित हो गए और बिना देर किए पड़ाव थाने पहुंचे। उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई, जिसमें छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास और मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
इधर थाने पर शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आसपास के प्रमुख चौराहों और कॉलेज रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इस दौरान ऑटो और तीनों बदमाशों की साफ तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी थीं। ऑटो का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जबकि आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिरों की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

