MP Road Accident: मध्यप्रदेश में एक तरफ लोग नए साल की खुशियां मनाने रहे थे। वहीं दूसरी तरफ दो सड़क हादसे में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। प्रदेश में साल के पहले दिन दो अलग अलग हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। जबकि 11 लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दोनों ही घटनाओं में बाइकों के बीच टक्कर हुई है। जिसमें दो लोग काल की गाल में समा गए। इस घटना से मृतकों के परिजनों में रो रोकर बुरा हाल है।

दमोह में दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, 6 घायल

आकिब खान, दमोह। पहला मामला हटा के मडियादो बर्धा मार्ग पर पाली गांव के पास का है। जहां बुधवार शाम दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पुष्पेंद्र राजपाली की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दुर्गेश पिता गुड्डा आदिवासी निवासी पाली अपने तीन साथी नत्थू पिता बैजनाथ आदिवासी (35), शैलेंद्र पिता हरिसींग यादव (23) पुष्पेंद्र पिता चंदू राजपाली (26), सभी निवासी पाली मडियादो से अपने गांव वापस जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन खून से लाल हुई सड़क: बाइकों की आपस में भिंड़ंत, 2 की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

इस दौरान सामने से आ रही बाइक पर बंदू पिता हीरा आदिवासी (20) घनश्याम पिता बाबू आदिवासी (23) निवासी जामुन झिरिया, रणधीर आदिवासी 26 निवासी कोनी सांटा से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को 108 और डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल हटा ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। आपको बता दें कि बाइक सवार शराब के नशे में थे। एक बाइक पर चार तो दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिसके चलते यह हादसा हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक विपरीत दिशा से जा रही थी। तेज गति से दोनों बाइक में आपस टकरा गई और हादसा हो गया। फिलहाल मडियादो थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: प्रेम संबंध में प्रेमी ने किया कांड: इज्जत की डर से प्रेमिका को रात में जंगल ले गया और उतार दिया… कहा- मेरे साथ रहने का बना रही थी दबाव

सतना में भी दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

अनमोल मिश्रा, सतना। दूसरी घटना सतना जिले के कोठी थाना अंतर्गत रकसेलवा गांव की है। जहां 2 बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घाल हुए। सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने घायलों को कोठी अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर किया गया। सभी घायल नारायणपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m