रायपुर। रंग है…उमंग है…उत्साह है..उल्लास है…जोश है…मस्ती है….है पर्व गणतंत्र का. और इस पर्व में बस्तर का तंरग भी बहूत खूब देखने को मिला. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एक ऐसा दृश्य भी सामने आया जहाँ प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने संग मुख्यमंत्री को नचाया. गाना था….ये देश है वीर जवानों का….वास्तव में ये देश वीर जवानों का. बस्तर वीर जवानों का…उन जवानों का जो बस्तर में गणतंत्र की रक्षा खातिर गन(बंदूक) तंत्र के खिलाफ मोर्चे पर खड़े हैं.

बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने के संकल्प के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का आगाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल भर पहले बस्तर से ही किया था. आज उसी बस्तर को संजाने-संवारने की दिशा में मुख्यमंत्री आगे बढ़ रहे हैं. वे थिरक रहे हैं उन बच्चों के साथ जिनके हाथों ही बस्तर, छत्तीसगढ़ का भविष्य है. मुख्यमंत्री के सामने जब स्कूली छात्राओं ने अपने जोश, जज्बे को प्रकट किया तो भूपेश बघेल भी खुद को रोक नहीं पाए. वे बच्चों के संग आए..बच्चों के साथ उन्होंने नृत्य किया.

इस छोटे से वीडियो में बड़ा संदेश है. संदेश मुख्यमंत्री के उन संकल्पों की जिसे पूरा करने की चुनौती तो हैं, लेकिन वे संभव है. संभव बस्तर के नौ-निहालों और जवानों के भरोसे. उन नौजवानों के भरोसे जो बस्तर को नक्सलवाद मुक्त बनाने, कुपोषण मुक्त बनाने, मलेरिया से मुक्त बनाने में सरकार के सहभागी बन रहे हैं. बस्तरवासी देश और दुनिया को अपनी सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता, खनिज-संपदा के साथ दिखाएंगे….कि छत्तीसगढ़ का सबसे खुबसूरत इलाका बस्तर…आने वाले वर्षों का सबसे विकसित इलाका होगा.

तो इस गणतंत्र में आप भी इस वीडियो के साथ कहिए….ये देश है वीर जवानो का….
वीडियो