बिलासपुर. न्यायधानी में तड़के पुलिस ने काम्बिंग अभियान चलाया. अभियान में पुलिस ने फरार चल रहे 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी जिले के थानों के विभिन्न मामलो में फरार चल रहे थे. इनके खिलाफ अदालतों से स्थाई, वारंट, गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे इसके साथ ही कई मामलों के फरार आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी पारुल माथुर से मिले निर्देशों के तहत न्यायधानी के विभिन्न थानों की पुलिस ने आज यानि रविवार को काम्बिंग अभियान चलाया. फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए गए अभियान के लिए पुलिस ने आधी रात तक तैयारियां की. जिसके बाद रविवार तड़के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और रोहित झा के नेतृत्व में सारे थाना प्रभारी पुलिस टीम को लेकर आरोपियों की तलाश में निकले. क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक 12 वारंटी सिविल लाइन थाना के द्वारा गिरफ्तार किए गए.

इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…

इसके अतिरिक्त रतनपुर में मदनपुर डकैती कांड के 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तोरवा में परीक्षा के समय 19 बच्चों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी के साथ ही खरीददारों को गिरफ्तार किया गया. चकरभाठा थाना क्षेत्र में घरों में नकबजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई. पचपेढ़ी थाना क्षेत्र में 1 नाबालिक लड़की को दस्तायाब किया गया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी और छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी की गई.

इसे भी पढ़ें- चावल की आड़ में नशे का काला कारोबारः NCB की बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक गांजा जब्त, 6 सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, यहां खपाने की थी तैयारी…

इसके अलावा सरकण्डा, सिरगिट्टी, कोतवाली, कोनी, तारबाहर, सकरी, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा थाना के द्वारा भी अलग-अलग मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अभियान के दौरान 14 स्थायी वारंटियों, 56 गिरफ्तारी वारंटी के साथ ही विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 85 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.