झारखंड में कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी एक बार फिर जगजाहिर हो गई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी में इस बार गुटबाजी का मामला रांची से निकल अब दिल्ली तक पहुंच गया है. यहीं वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व को खुद इस बार एक्शन मोड में आना पड़ा है. कांग्रेस नेतृत्व ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही पार्टी के तमाम विधायकों को दिल्ली तलब कर लिया है. दिल्ली तलब किए गए नेताओं की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात होनी है.

ओवैसी की पार्टी की मान्यता नहीं होगी रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने  AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने से इनकार किया, जानें क्या है पूरा मामला

राहुल खुद लेंगे नेताओं की मीटिंग

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी झारखंड के नेताओं से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में चल रही खींचतान पर बात करेंगे, कार्यकलापों का हिसाब-किताब लेंगे. इस संबंध में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि विधायकों और नेताओं की राहुल गांधी के साथ मुलाकात रूटीन है. दो महीने पहले भी राहुल गांधी ने सभी को बुलाया था. उन्होंने कहा कि मुलाकात होगी तो जाहिर है कि बोर्ड और निगम समेत गठबंधन सरकार के प्रदर्शन, जल्द होने जा रहे निकाय चुनाव और अन्य विषयों पर भी बातचीत होगी.

J&K के डोडा में बड़ा हादसा : खाई में गिरा टेंपों ट्रेवलर, पांच यात्रियों की मौत, 19 घायल

रिम्स विवाद से जोड़कर देखा जा रहा राहुल का बुलावा

हालांकि, इसे रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल यानी रिम्स के निदेशक को हटाने से संबंधित विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि दिल्ली दरबार तक पहुंची शिकायतों के बाद नेतृत्व एक्टिव मोड में आ गया है और अब सुलह-समझौते का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, रांची की कांके विधानसभा सीट से विधायक सुरेश बैठा ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के कहने पर रिम्स निदेशक को हटाने से संबंधित पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे.

ट्रंप ने मोदी को गुड न्यूज दी; घातक फाइटर जेट बनाने के लिए भारत को दिया खास इंजन, अब थर-थर कांपेगा पाकिस्तान

इरफान अंसारी ने सुरेश बैठा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह के फैसलों को लेकर सार्वजनिक मंच से सवाल उठाने से बचना चाहिए. इससे पार्टी और गठबंधन की छवि प्रभावित होती है. हालांकि, बैठा अपनी बात पर अड़े रहे और इरफान अंसारी की इस बात से भी असहमति जाहिर की. सुरेश बैठा और इरफान अंसारी के विवाद के बीच रिम्स-2 को लेकर बंधु तिर्की का विरोध भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहा है.

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने रिम्स-2 के निर्माण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कह दिया है कि हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम अपने क्षेत्र में रैयतों की जमीन का अधिग्रहण करने के खिलाफ हैं.

निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम धर्मगुरु, यमन में बंद कमरे में हुई मीटिंग

क्या है रिम्स विवाद ?

रांची में रिम्स-2 के निर्माण पर सियासत अपने उफान पर है। राज्य सरकार ने पहले कांके के सुकुरहुटू में 102 एकड़ जमीन चिह्नित की थी, लेकिन विवाद के बाद अब कांके के नगड़ी में नई जमीन चिह्नित की गई है। हालांकि, इस नई जमीन पर भी विवाद बढ़ रहा है। ग्रामीणों के विरोध के बीच इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी इसके निर्माण का विरोध कर रही है। तो दूसरी तरफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर रिम्स-2 पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगा दिया है।

पढ़ें पूरी खबर – निर्माण से पहले रिम्स-2 की जमीन पर गहराया विवाद, बाबूलाल मरांडी की चेतावनी पर मंत्री इरफान का पलटवार, कहा- ‘किसी की निजी जमीन पर नहीं बन रहा रिम्स 2’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m