प्रीत शर्मा, मन्दसौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने शासन-प्रशासन द्वारा तमाम उपाय किए जा रहे हैं. लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरवासियों की अपेक्षा ज्यादा जागरूक है. ग्रामीण कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए स्वत: नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे है. ऐसा ही एक गांव के ग्रामीणों ने गांव की सीमा को सील कर कोरोना संक्रमण रोकने में सराहनीय पहल की है.

यह पहल मंदसौर जिले के ग्राम बरुजना की है

यह पहल मंदसौर जिले के ग्राम बरुजना की है. यहां के लोगों में कोरोना के प्रति सजगता साफ देखी जा सकती है. गांव में कोरोना के मामलों के बाद ग्रामीणों ने ही सतर्कता बरतते हुए गांव की सीमाएं सील कर दी है. साथ ही गांव में प्रवेश करने वाले मार्गों पर कोरोना संक्रमित क्षेत्र का बोर्ड लगाकर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है.

Read More : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर केबिनेट मंत्री के बंगले के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, जमीन पर लेटकर जताया विरोध

कोरोना का संक्रमण रोकने में निश्चित ही सफलता मिलेगी

ग्रामीणों के इस प्रयास से गांव में कोरोना का संक्रमण रोकने में निश्चित ही सफलता मिलेगी. वहीं ग्रामीणों के इस प्रयास से शहरवासियों को भी सीख लेना चाहिए. यदि ऐसा हुआ तो शासन-प्रशासन को सड़कों पर निकल कर शहरवासियों को रोकने-टोकने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. प्रशासन और पुिलस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर आखिरी जनता की सेवाएं ही कर रहे हैं.

Read More : कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे यमराज, पुलिस के साथ लगाया शहर का चक्कर