हेमंत शर्मा, कर्ण मिश्रा, इंदौर/ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। टिप्पणी के विरोध में एमपी के इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहर में पुतला फूंका गया। इंदौर शहर में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बीजेपी ने पुतला दहन किया है।

भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी। टिप्पणी के विरोध में बीजेपी ने इंदौर में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन किया। बड़ी संख्या में इंदौर के राजवाड़ा पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पुतला फूंका। बीजेपी कार्यकर्ता रैली के रूप में पहुंचे और पुतला दहन किया। इधर ग्वालियर में भी बीजेपी युवा मोर्चे ने बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया और उनके बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी के खिलाफ आज बीजेपी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। पुतला दहन फूलबाग चौराहे पर किया गया। इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखिजानी समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

इससे पहले शहर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में फूलबाग चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर इकट्ठा हुए और पाकिस्तान व उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक रैली के रूप में फूलबाग चौराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुतला फूंका।

कुमार इंदर, जबलपुर। पाक विदेश मंत्री के बयान का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यहां भी विरोध जताया। भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के नेतृत्व में विरोध में प्रदर्शन पाक विदेश मंत्री विलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया। भाजयुमो ने मालवीय चौक में पुतला फूंका। इसके पहले पाक के झंडे और बिलावल के पोस्टर को जूतों से कुचला गया। जूतों से कुचलने के बाद उसका पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus