समीर शेख, बड़वानी। खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। पुलिस ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बड़वानी जिले के अंजड़ थाने में देर रात खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। अंजड़ बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार के खिलाफ फरियादी सुरेंद्र गहलोत की शिकायत पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 66 (c)66 (D)67 (A) 67 (B) शाहिद आईपीसी की धारा 292 294 468 और 471 499 के तहत मामला दर्ज कर मामला में विवेचना में लिया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के मंडल अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रह चुके नेता द्वारा संसद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट से राजनीतिक गरमा गई है। मामले की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। जानकारी दिनेश चौहान एसडीओपी (SDOP) ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H