लखनऊ. यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है. निकाय चुनाव में OBC सर्वे की रिपोर्ट तैयार हो गई है. यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट तैयार हो गई है. सभी 75 जिलों के दौरे के बाद आयोग ने रिपोर्ट तैयार की है.

OBC आरक्षण पर गठित आयोग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. जो सोमवार तक शासन को सौंपी जाएगी. जिसके बाद सर्वे रिपोर्ट को सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में भी दाखिल की जाएगी. ऐसे में अप्रैल में निकाय चुनाव हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- सपा नेता का विवादित बयान; केवल ब्राह्मण, बैकवर्ड और मुसलमानों का हो रहा एनकाउंटर

बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकार ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण हेतु गठित किया था. आयोग को 31 मार्च के पहले आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनवरी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का फैसला आने के तुरंत बाद ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया था.

इसे भी पढ़ें –