हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू हुए 5 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन अपराध में कमी देखने को नहीं मिली है. क्राइम हो रहा है, पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है, लेकिन अपराध पर लगाम नहीं लगाया जा सका है. जिस कारण क्राइम का ग्राफ भी बढ़ रहा है. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में 3 दिन में दूसरी हत्या की वारदात हुई है. वहीं सराफा थाना क्षेत्र के यशवंत निवास रोड पर दो युवती आपस में ही भिड़ गई. दोनों की बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है.
एक ही थाना इलाके में तीन दिन में दो हत्या
इंदौर में बेखौफ अपराधी एक के एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आजाद नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन में दो हत्या हुई है. बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में विनोद नाम के युवक की चाकू मारकर की हत्या कर दी गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका एम वाय हॉस्पिटल में इलाज जारी है. इसके पहले आजाद नगर थाना क्षेत्र में 22 मई को शुभम उर्फ सोनू की हत्या का मामला सामने आया था. आजाद नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बाजार में आपस में भिड़ गई दो युवतियां
वहीं इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के यशवंत निवास रोड पर दो युवती आपस में ही भिड़ गई. दोनों की बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है. राजवाड़ा के यशवंत निवास रोड पर खरीदारी करने आए दो युवतियों में विवाद हो गया. आपसी कहासुनी के बाद दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर किया. इस मामले में सराफा पुलिस ने दोनों पक्षों थाने को लेकर पहुंची, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
आंख में मिर्ची डालकर 20 लाख की लूट: 2 आरोपियों को 7-7 साल और एक को 3 साल की सजा
कमिश्नर सिस्टम को 5 महीने पूरे
बता दें कि इंदौर और भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू हुए 5 महीने पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इंदौर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम की समीक्षा बैठक के दौरान कई थानों में क्राइम को लेकर टीआई को नोटिस भी जारी किए गए. ऐसे में इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इंदौर पुलिस ने कड़े शब्दों में थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर थाने में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां करते पाए जाते हैं, तो सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक