संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में गुरुवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकरआत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने नौरोजाबाद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मौत से नाराज परिजनों ने युवक के शव को थाने के सामने रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद SDOP ने मृतक के परिजनों से बात की जिसके बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने से उठाया।

जानकरी के मुताबिक, यह मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक ने आत्महत्या करने के पहले एक 3 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने नौरोजाबाद थाने में पदस्थ 5 पुलिसकर्मियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक के सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों का नाम आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उमरिया एसपी सभी 5 आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

MP सड़क हादसे में तीन की मौत: कार और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, शादी के लिए लड़की देखकर घर लौट रहे थे मृतक

युवक की मौत से नाराज परिजन नौरोजाबाद थाने के बाहर मृतक के शव को रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग करते हुए काफी देर तक हंगामा करते रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे SDOP की समझाईस के बाद परिजन शव हटाने के लिए माने। वहीं नौरोजाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus