रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. जिले के शक्ति क्षेत्र के कंचनपुर में स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप में आज हजारों लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ भी कर दी. इन लोगों का आरोप है कि पंप में पानी मिलाकर पेट्रोल बेचा गया, जिससे गाड़ी खराब हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा को शांत कराया. लोगों की शिकायत पर फिलहाल अधिकारियों ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए कंपनी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है.

मौके पर पहुंची सक्ती तहसीलदार बी. एक्का ने बताया कि पेट्रोल पंप पर हंगामे की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. मामले की गंभीरता को देख फिलहाल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और कंपनी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जो जांच के लिए कल पहुंचेंगे.

पेट्रोल पंप संचालक आनंद अग्रवाल का कहना है कि पेट्रोल में 10 प्रतिशत  एथेनॉल मिला हुआ रहता है, जो थोड़ी सी नमी से पेट्रोल को पानी में बदल देता है. पेट्रोल पंप के बगल के खेत में पानी भरा हुआ है, जिसका रिसाव होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है.