उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में मुस्लिम धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार रात इस विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था। हालांकि, फिलहाल इलाके की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
दिल्ली दंगा मामला: गुलफिशा फातिमा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, HC के फैसले को दी चुनौती
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में मुस्लिम धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद तनाव फैल गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दो लड़कों ने कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक झंडे को उतारकर उसका अपमान किया। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
5वें महीने में गर्भपात के बाद महिला ने दान किया भ्रूण, दिल्ली AIIMS करेगा रिसर्च
घनी और मिश्रित आबादी वाला संवेदनशील इलाका है उस्मानपुर
इस इलाके को 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान भी गंभीर रूप से प्रभावित किया गया था। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच 23 फरवरी, 2020 को हुई हिंसक झड़पों के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। साथ ही, निजी और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था। हिंसाग्रस्त इलाकों में घरों, दुकानों और वाहनों में आग लगाई गई और लूटपाट की गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक