इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में देर रात एक क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के निकाय क्षेत्र में धारा 144 लगा दी। मामला दोपहर का है जब अलग-अलग धर्म के दो युवक और एक युवती एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में चाय पी रहे थे। इसी बात को लेकर मुस्लिम युवती पक्ष के लोगों ने साथ में चाय पी रहे दो हिंदू युवकों को उठाकर उनके साथ मारपीट कर दी। इस बात को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यही मामला देर रात सांप्रदायिक रूप ले लिया।

देर रात मुस्लिम पक्ष के लोग इकट्ठा होकर शहर के मोघट थाने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। कुछ लोगों ने थाने पर पथराव भी कर दिया। तुरंत ही पुलिस एक्शन में आई और भीड़ को तितर-बितर किया। यह मामला सांप्रदायिक तनाव के रूप में ज्यादा नहीं फैले इसीलिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर, एसपी सहित एसडीएम भी शहर की सड़कों पर गस्त कर रहे हैं। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखे।

CM की सुरक्षा में बड़ी चूक: मुख्यमंत्री के सामूहिक भोज पंगत में शामिल हुआ चोर, बगल में बैठकर किया भोजन, सेल्फी भी ली, सीएम ने थपथपाई पीठ

खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि दोपहर में दोनों ही पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी थी, लेकिन देर रात कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, और थाने पर आकर दबाव बनाया, जिसे पुलिस ने तुरंत ही नियंत्रित कर लिया। शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है।

MP कांग्रेस महिलाओं के लिए अलग से बना रही वचन पत्र: मई-जून में प्रस्तावित रैली में प्रियंका वाड्रा करेगी जारी, पत्र में 1500 रु. प्रतिमाह, 500 में सिलेंडर समेत ये बड़ी घोषणा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus