जगदलपुर।  बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने कहा है कि माओवादियों से निपटने के लिए कम्युनिटिंग पुलिस पर जोर दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बदौलत बड़े ऑपरेशन अति शीघ्र किए जाएेंगे.

पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ बड़ी अभियान जैसी कोई बात नहीं है. वहां निरंतर चल रहा है किंतु बारिश में नदी नालों के भर जाने के कारण कई अव्यवहारिक दिक्कतें आ रही है. जिससे ऑपरेशन धीमा पड़ गया है. आगामी दिनों में बड़े ऑपरेशन चलाए जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक ने लोहंडीगुड़ा जनपद क्षेत्र के कई थाने चौकियों का भ्रमण किया और सामान्य पुलिसिंग के साथ-साथ माओवादी अभियान को कैसे आगे बढ़ाए उस पर मातहतों से चर्चा की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माओवादी अभियान में पुलिस इन दिनों मजबूत है. विलास जैसे हार्डकोर नेता के मारे जाने के बाद बारसूर कुदूर दलम में माओवादी अपने अभियान से पीछे हट रहे हैं. वह दिन दूर नहीं कि यह इलाका खाली हो जाए बारिश के बाद माओवादियों के मांद तक पुलिस पहुंचेगी.