नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली-एनसीआर की जनता को एक बड़ी सौगात मिली है. शनिवार से बेनिटो जुआरेज अंडरपास को औपचारिक रूप से जनता की आवाजाही के शुरू कर दिया गया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 1200 मीटर लम्बे इस शानदार अंडरपास का लोकार्पण किया. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से रोजाना दिल्ली-गुड़गांव के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा और उनके समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से यहां रोजाना ट्रैफिक के कारण व्यर्थ जाने वाले 2,181 लीटर ईंधन की बचत होगी और रोजाना 5.11 टन कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा, जिससे प्रदूषण कम होगा.
‘Y’ शेप में बनाया गया है बेनिटो जुआरेज अंडरपास
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बेनिटो जुआरेज अंडरपास दिल्ली का पहला ऐसा अंडरपास है, जिसे ‘Y’ शेप में बनाया गया है. ये शानदार इंजीनियरिंग का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस अंडरपास से न केवल आसपास के लोगों को बल्कि रोजाना दिल्ली व गुडगाँव के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को भी फायदा होगा और धौलाकुआं, सरदार पटेल मार्ग सहित एयरपोर्ट के बीच सुबह-शाम होने वाले ट्रैफिक में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: ‘AAP’ के दिल्ली मॉडल में कमियां निकालने में नाकाम रही ‘BJP’ : केजरीवाल
दिल्ली सरकार के पास सड़कों को लेकर शानदार योजनाएं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का सपना है कि दिल्ली के स्कूल-अस्पताल शानदार बनें, तो वहीं उनका दूसरा सपना है कि दिल्ली की सड़कें शानदार बनें और उनकी खूबसूरती भी बढ़े. दिल्ली की 1-1 सड़कें ऐसी दिखें कि लोगों को उन पर गर्व हो. इस दिशा में बेनिटो जुआरेज मार्ग पर स्थित ये अंडरपास मुख्यमंत्री जी के दिल्ली के यातायात व परिवहन को सुगम बनाने के विज़न का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली के सड़कों को सुंदर बनाकर लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने के अनुभव को बेहतर बनाना है. इसे लेकर हमने शानदार योजनाएं बनाई हैं.
जलजमाव न हो, इसके लिए भी काम
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साझा किया कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम नई चीजें बनाने के साथ-साथ पुरानी चीजों को भी बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. इस दिशा में हमने दिल्ली में पिछले साल गंभीर जलजमाव वाले क्षेत्रों में इस समस्या को दूर करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद भी उन 7 में से 6 पॉइंट्स पर जलजमाव की कोई शिकायत नहीं आई और जिस 1 पॉइंट पर थोड़ी समस्या हुई, उसे भी दूर कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: विधायकों का वेतन दोगुना करेगी दिल्ली सरकार, आज पेश होगा विधेयक, जानिए किस राज्य में MLA की सैलरी कितनी?
भारी जाम से मिलेगी निजात
उल्लेखनीय है कि बेनिटो जुआरेज अंडरपास से अब दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस अंडरपास से राव तुला राम (आरटीआर) मार्ग, रिंग रोड और धौला कुआं पर ट्रैफिक का भार कम होगा. अभी गुरुग्राम व एयरपोर्ट की ओर से एम्स, मोतीबाग व मध्य दिल्ली जाने के लिए धौलाकुआं से होकर आना-जाना पड़ता है. अंडरपास शुरू होने के बाद ये लोग सीधे आउटर रिंग रोड होते हुए बीजे मार्ग और वहां से अंडरपास होते हुए एम्स या मोती बाग की ओर जा सकेंगे. अंडरपास दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन से वाई शेप में दो दिशाओं में बनाया गया है. एक हिस्सा सैन मार्टिन रोड और दूसरा रिंग रोड पर निकला है. अंडरपास शुरू हो जाने से धौलाकुआं पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. इतना ही नहीं परियोजना के एक हिस्से के रूप में सैन मार्टिन मार्ग और बेनिटो जुआरेज मार्ग पर अंडरपास के दो हिस्सों को जोड़ने वाला एक 670 मीटर स्काईवॉक भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने स्मार्ट अर्बन फार्मिंग योजना को दी मंजूरी, दिल्ली में ग्रीन जॉब के सृजन को मिलेगा बढ़ावा
बेनिटो जुआरेज अंडरपास की विशेषताएं
– प्रोजेक्ट की कुल कीमत 143.78 करोड़
– 1200 मीटर लम्बा, Y शेप में 2 लेन का अंडरपास
– मानसून के दौरान अंडरपास में पानी न भरे इसके लिए दोनों ओर कैरिज-वे
– अंडरपास की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दीवारों व छत पर आर्टवर्क
– अंडरपास को ऊपर की ओर से किया गया है कवर
– बरसाती पानी को रोड से अंडरपास में आने से रोकने के लिए रोड हम्प डिज़ाइन
– अंडरपास में बेहतर रौशनी की व्यवस्था हो इसके लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
बेनिटो जुआरेज अंडरपास से क्या लाभ होगा
– प्रतिदिन 2-3 लाख लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात
– रोजाना 2,181 लीटर ईधन को होगी बचत जिससे 5.11 टन कार्बन डाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन होगा कम
– रोजाना लगभग 3,624 मैनऑवर की होगी बचत
– बीजे मार्ग से अंडरपास में जाने पर सैन मार्टिन मार्ग और एयरपोर्ट की तरफ रिंग रोड पर भी जा सकेंगे लोग
– अंडरपास से एयरपोर्ट की ओर से आने वाले वाहनों को रिंग रोड पर राव तुलाराम फ्लाईओवर के नीचे लगने वाली जाम से मिलेगी राहत
– एयरपोर्ट की ओर से आकर यहां दाहिने मुड़ने वाला यातायात बीजे मार्ग से अंडरपास से सैन मार्टिन मार्ग होते हुए निकल जाएगा
– अंडरपास से राव तुलाराम फ्लाईओवर के नीचे के यातायात को भी कम किया जा सकेगा
– अंडरपास के ऊपर स्काईवॉक है जो बीजे मार्ग से साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा और सत्य निकेतन मार्ग को फुटओवर ब्रिज से जोड़ेगा
– बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास से धौला कुआं चौराहे पर ट्रैफिक लोड में कम से कम 25% की होगी कमी
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक