मेट्रो सिटी में 5G की लॉन्चिंग के बाद अब आपके शहर तक यह सेवा पहुंचने में तीन महीने का समय लग सकता है. केंद्र सरकार के दूरसंचार और सूचना एवं प्रौद्याेगिकी मंत्रालय ने मोबाइल कंपनियाें को तीन महीने में 5G सेवा देने के निर्देश दिए हैं. उससे पहले एक बड़ी खबर यह भी जान लें कि अब देश में 3G और 4G मोबाइल नहीं बनेंगे.
दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कंपनियों ने यह निर्णय लिया है कि दस हजार से ज्यादा कीमत के जो भी मोबाइल फोन बनाए जाएंगे, उनमें 5G सेवा रहेगी. आपको बता दें कि देश में फिलहाल 75 करोड़ स्मार्टफोन चलाने वाले लोग हैं. इनमें से अभी 10 करोड़ के पास ही 5G फोन है. जाहिर है कि आने वाले समय में 10 हजार से ज्यादा कीमत वाले फोन में आपको 5G सुविधा मिलेगी.
देश के बड़े मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों की करीब घंटेभर चली मीटिंग में केंद्र सरकार की ओर से दूरसंचार व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए. इसमें 5G सेवा में तेजी से सुधार पर चर्चा की गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर को मेट्रो शहरों के लिए 5G सेवा लॉन्च की थी. इसके बाद एयरटेल और जिओ ने भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर, वाराणसी आदि शहरों में 5G सेवा की शुरुआत कर दी है.
आईफोन यूजर्स के लिए भी एक अच्छी खबर यह है कि आने वाले दो महीने में लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के लिए ऑप्शन आएगा, जिसके बाद 5G सेवा मिलने लगेगी. फिलहाल कंपनी टेलीकॉम ऑपरेटर की टेस्टिंग खत्म होने का इंतजार कर रही है.
CG NEWS : मनरेगा कार्यों में भरा फर्जी हाजिरी, दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त
गेंदे का फूल है चमत्कारी, पिंपल दूर करे, चेहरा चमकाए
Family Trip में जाने की कर रहे हैं Planing तो इस तरह करें लाइट Packing
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक