घूमने जाना भला किसे पसंद नहीं होता. और जब family trip की बात आती है तो घर के सभी member बहुत exited रहते हैं. पर क्या aapko भी घूमना पसंद है पर packing नहीं? अक्सर बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें packing करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. अमूमन ये भी देखने में आता है कि लोग जरूरत से ज्यादा समान रख लेते हैं, जिससे लगेज बहुत भारी हो जाता है.

लाइट पैकिंग करना भी एक art है, जो हर कोई नहीं कर पाता है. अगर आप चाहते हैं कि ट्रैवल करने के दौरान आपका बैग भी हल्का रहे तो आप इन tips को follow करें. इससे आपका बैग भी लाइट होगा और सफर भी अच्छा होगा.


1-सबसे पहले पैकिंग के लिए जरूरी समानों की एक लिस्ट तैयार कर लें, ताकि कुछ भी छूटे नहीं.
2-ट्रैवलिंग में 5-6 जोड़ी जूते चप्पल रखने की जरूरत नहीं है. अपने बैग में आपको बस 3 फुटवियर रखने चाहिए. आपके पास एक फैंसी सैंडल, एक पेयर शूज और फ्लिप फ्लॉप होने चाहिए, जो आपके ट्रैवल को आसान बनाएंगे.
3-कपड़े को सीधे सीधे रखने के बजाय रोल करके रखें, जिससे आपके कपड़े भी कम जगह में आ जाएंगे और खराब भी नहीं होंगे.
4-trip में जाने से एक दिन पहले ही सारे दस्तावेज तैयार कर लें, जिससे जाते टाइम जल्दबाजी में कुछ भूलें न.
5- cream, powder, शैंपू, कंडीशनर जैसे beauty प्रोडक्ट की बड़ी badi bottel न रखें. इसकी जगह आपको सॉलिड टॉयलेट्रीज रखनी चाहिए. सॉलिड शैम्पू और कंडीशनर, शावर जेल के बजाय सोप बार, डिओडोरेंट स्टिक आदि का विकल्प चुनें.
6- अगर आप प्लेन से सफर कर रहे हैं तो एयरपॉलिसी अच्छे से पढ़ लें, अगर आपके बैग में ज्यादा समान है तो आपको इसकी ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी इसलिए एयर लाइन पॉलिसी के हिसाब से ही सारा समान रखें.

इसे भी पढ़ें  – बड़ी खबर : रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू लौटीं, ED को लिखा पत्र, स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी पर होने की दी जानकारी, जांच में सहयोग का दिलाया भरोसा

CG NEWS : मनरेगा कार्यों में भरा फर्जी हाजिरी, दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त

गेंदे का फूल है चमत्कारी, पिंपल दूर करे, चेहरा चमकाए