सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. कंपनी की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले श्योर मार्ट एवं वेल्थ के दो डायरेक्टर राजेश मिश्रा और डीडी सोनी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में 3 मामलों में धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही प्राइम चिट एवं मनी सर्कुलेशन एक्ट व छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा भी जोड़ी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आनंद नगर तेलीबांधा क्षेत्र में श्योर मार्ट एवं वेल्थ के नाम से कंपनी का ऑफिस खोला था. आरोपियों ने लोगों को अधिक फायदा दिलाने के नाम पर कराने लगे कंपनी में निवेश कराया था. इसमें 12 हजार रुपए फीस लेकर कंपनी में लाइफ टाइम सदस्य बनाया जाता था. इस तरह से 600 से अधिक लोगों से 100 करोड़ से ऊपर की ठगी कर चुके हैं. श्योर मार्ट की अलग – अलग जिलों में फ्रेंचायची दिलाने के नाम पर 35-35 लाख रुपए के मान से सैकड़ो लोगों से पैसे लिए थे. धमतरी, बालोद, जांजगीर चांपा, दुर्ग एवं रायपुर के सैकड़ों लोगो को अब तक अपना शिकार बना चुके हैं.
श्योर मार्ट से सामान खरीदने पर लाईफ टाइम मेम्बरशिप वाले ग्राहकों को गोल्ड पाइंट देने का झांसा दिया करते थे. यहां तक आरोपियों ने मार्ट विजन डाॅट इन के नाम से कंपनी का वेब साइट बना रखा था. लाइफ टाइम मेम्बर वाले ग्राहकों को अलग – अलग यूजर आई डी एवं पासवर्ड दिया गया था. वहीं कंपनी का प्रचार प्रसार करने के लिये ट्रेनर, टीम लीडर के रूप में सैकड़ो लोगों की नियुक्ति कर रखे थे. पिरामिड स्ट्रक्चर के रूम में कंपनी से जुड़े लोगों द्वारा अन्य लोगों को जोड़ने पर बोनस पाइंट एवं अधिक फायदा दिलाने का झांसा देेते थे.
सैकड़ों लोगों से पैसा लेने के बाद कंपनी का ऑफिस बंद करके दोनों आरोपी फरार हो गये थे. आरोपी राजेश मिश्रा को दरभंगा, बिहार एवं आरोपी डी डी सोनी को डिंडौरी, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के ऑफिस से दो लैपटाॅप, 11 कम्प्यूटर सीपीयू, पांच यूपीएस, 3 प्रिंटर , दो नोट गिनने की मशीन, पांच माॅनिटर और ठगी से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज जब्त किए गए हैं.