योगेश पाराशर, मुरैना। ठंड के मौसम में मध्य प्रदेश के मुरैना में बिजली चोरी का ग्राफ बढ़ गया है। चोरी की बिजली से हीटर चलाए जा रहे हैं। यह देखते हुए बिजली कंपनी की टीम कार्रवाई में जुट गई हैं। बुधवार को बिजली कंपनी की टीम ने शहर के पांच क्षेत्रों में कार्रवाई की। इस दौरान 28 घरों से हीटर जब्त किए गए। आठ पर बिजली चोरी के केस दर्ज हुए। वहीं दो दर्जन से ज्यादा के बिजली कनेक्शन काटे गए।

क्या है पूरा मामला

मुरैना जिले में 2.84 लाख उपभोक्ताओं में से ढाई लाख के करीब बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिजली का बिल जमा नहीं करते। इन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व बकाया है। बिजली चोरी की हालत यह है, कि 85 फीसद से अधिक बिजली चोरी हो रही है। इसीलिए बिजली कंपनी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। बुधवार को बिजली कंपनी की दो टीमों ने जिला मुख्यालय के संजय नगर, अहमद नगर, दुर्गापुरी कालोनी, कपूरा का भट्टा क्षेत्र में कार्रवाई की।

इस टीम में महिला कर्मचारी भी थीं, जिन्होंने घरों के किचन से 28 हीटर जब्त किए। बिजली चोरी के लिए डाले गए 50 किलो से ज्यादा तार जब्त किए गए। बिजली का बिल नहीं चुकाने पर 25 लोगाें के घर-दुकान के कनेक्शन काटे, इसका असर यह हुआ, कि 11 बकायदारों ने 50 हजार से बकाया राशि तत्काल जमा करवाया। आठ लोग ऐसे पाए गए, जिनके कनेक्शन काटे जाने के बाद भी चोरी की बिजली का उपयोग करते पाए गए। इनके खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m