राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बीजेपी की वृहद कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक के तीसरे सत्र में संभागों की अलग-अलग बैठकें हुई. जिसको संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने विवेकानंद से पीएम मोदी की तुलना कर दी. उन्होंने कहा कि विवेकानंद के बाद अब नरेंद्र मोदी है. एक विवेकानंद थे और एक नरेंद्र मोदी हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे.

2023 में बीजेपी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी

सीएम शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि 2023 में बीजेपी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. सबसे अधिक सीटों से चुनाव जीतेगी. मैं ये ऐसे ही नहीं कर रहा हूं. पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं. जुट जाओ विजयश्री तिलक लगाने के लिए तैयार है. सीएम ने नेताओं को 2023 में जीत का संकल्प दिलाया.

कांग्रेस MLA का बड़ा बयान: कहा- बजरंग दल की कोई भी एक्टिविटी देश विरोधी नहीं, अगर होती तो NIA बैन लगा देती, ‘The Kerala Story’ को लेकर कही ये बात

कांग्रेस की तुलना की कालनेमि से

सीएम ने कांग्रेस की तुलना की कालनेमि से की है. कालनेमि की तरह कांग्रेस रूप बदल बदल कर आती है. जनता को छलती है. अब नारी सम्मान की बात कर रहे हैं, तो लाड़ली लक्ष्मी योजना तो वैसे ही खतरे में आ गई है.

कर्नाटक मर्नाटक मध्यप्रदेश में नहीं चलेगा

उन्होंने कहा कि कर्नाटक मर्नाटक मध्यप्रदेश में नहीं चलेगा. मध्यप्रदेश है मध्यप्रदेश रहेगा. कांग्रेस के पास है ही क्या. बीजेपी के पास दुर्लभ कार्यकर्ता हैं. विधायकों और मंत्रियों को कार्यक्रम तय करना होगा. 1 महीने का कार्यक्रम तय करें. विधायक और मंत्री सीएम को रिपोर्ट देंगे और सांसद पीएम को रिपोर्ट देंगे.

मध्यप्रदेश के IPS गौरव तिवारी को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, अगले 4 साल तक डायरेक्टर के पद पर देंगे सेवा

HUT का पता चला तो तुरंत धर दबोचा

राष्ट्र विरोधी ताकतें अभी से रंग दिखा रही हैं. HUT का पता चला तो तुरंत धर दबोचा. बीजेपी की ऐसी ही सरकार है. कांग्रेस की सरकार में सड़कें ही नहीं थीं. आज 4 लाख 11 हजार किमी सड़कें बनाई. पहले बिजली आती थी तो खबर बनती थी. अब बिजली जाती है तो खबर बनती है.

नेताओं को नसीहत

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में अजय जामवाल ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की सुनवाई किया करें. कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती है. अब एक बार फिर समय है. कार्यकर्ताओं को तवज्जो दें. उनके बीच बैठे उठें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus