हेमंत शर्मा, इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव को लोकर कांग्रेस पार्टी अभी से मैदान में नजर आने लगी है। कांग्रेस विधायक और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह (Congress MLA Laxman Singh) आज इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए बजरंग दल (Bajrang Dal) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कमलनाथ के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर कहा कि अगर बजरंग दल पर एनआईए प्रतिबंध नहीं कर रही है, इसका मतलब है कि वह एंटी नेशनल नहीं है। साथ ही उन्होंने केरल में हो रहे धर्मान्तरण को लेकर भी अपनी बात रखी।

मैंने मर्डर किया है, मुझे सरेंडर करना है..: युवक ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बजरंग दल की कोई भी एक्टिविटी देश विरोधी नहीं हैं और अगर उनकी कोई गतिविधियां देश विरोधी हैं, तो उस पर एनआईए प्रतिबंध लगाएं और अगर एनआईए प्रतिबंध नहीं लगा रहा है, तो उसका मतलब है कि उनकी गतिविधियां ऐसी नहीं है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर लक्ष्मण सिंह कहा कि मैंने केरल राज्य में काम किया है और वहां पर धर्मांतरण जैसे कई मामले उनके भी संज्ञान में आए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं फिल्म नहीं देखा हूं और वह फिल्म कितनी सच है इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

चोर है कि जलनखोर! घर के बाहर खड़ी कार चुराई, फिर नदी किनारे ले जाकर किया आग के हवाले

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कही ये बात

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वो सिंधिया को मिस करते हैं। उन्होंने कभी सिंधिया को गद्दार नहीं कहा। लेकिन इस चुनाव में सिंधिया की गलतफहमी दूर हो जाएगी और वे हल्के हो जाएंगे।

गन लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल करने की मांग

वहीं लक्ष्मण सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि गन लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल किया जाना चाहिए। लाइसेंसी बंदूक रखने से अपराध कम होता है। गन लाइसेंस के लिए 10 लाख रुपए तक लगते हैं और प्रक्रिया भी जटिल है। केवल पुलिस वेरिफिकेशन के आधार पर लाइसेंस दिया जाना चाहिए, अच्छे लोग गन रखेंगे तो अपराध का ग्राफ कम होगा।

MP में फिर एक अधिकारी रिश्वत लेते धराया: BEO को 25 हजार लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, शिक्षक से ले रहा था घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus