अजय नीमा, उज्जैन। मैंने मर्डर किया है.. मुझे रोको मत। मुझे न्यायालय में सरेंडर करना है.. कुछ इसी तरह हल्ला करते हुए सुबह-सुबह कोर्ट परिसर में एक युवक पहुंचा और उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। युवक द्वारा हत्या की बात कहे जाने से वहा मौजूद सुरक्षा गार्ड घबरा गए। उन्होंने जैसे तैसे युवक को शांत किया और इसकी जानकारी तुरंत माधव नगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस तुरंत कोर्ट पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।

MP: चलती बस से नीचे गिरा मासूम, ऊपर से निकला पहिया, मौके पर तोड़ा दम, धार में बाइक को टक्‍कर मारकर पलटी बस, 2 युवकों की गई जान

थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि अरबाज पिता शकीर निवासी लोहे का पुल हाल मुकाम आदर्श नगर नागझिरी नशे का आदी है। कुछ दिनों पहले उसे घर वालों ने कायथा में जमात के लिए भेजा था, लेकिन आज सुबह अरबाज इस जमात से वापस आ गया और घटिया से किसी व्यक्ति की बुलेट चुराकर सीधे कोर्ट पहुंच गया। जहां उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कहने लगा कि मैं हत्या करके न्यायालय में आया हूं। मुझे न्यायाधीश महोदय के सामने सरेंडर करना है।

लापरवाही पड़ी भारी: कलेक्टर ने SDM को हटाया, जाति प्रमाण पत्र बनाने में बरती थी लापरवाही

थाना प्रभारी ने बताया कि अरबाज को गिरफ्तार कर जब हत्या के मामले की तस्दीक की गई तो बात झूठी निकली। उसके परिजनों को थाने पर बुलवाया गया, जहां पता चला है कि वह नशे का आदी है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस युवक के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus