कपिल मिश्रा, शिवपुरी। अक्सर आपने डीजल-पेट्रोल सहित खाद्य तेल को पलते टैंकर पलटने के बाद उसे लूटते हुए लोगों को देखा होगा। इसकी तस्वीरें भी आम रही होंगी। परन्तु शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में बीच सड़क पर उस तेल को लूटने के लिए होड़ मच गई, जिसे न तो खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही उसे बाइक या कार में पेट्रोल-डिजल के रूप में इस्तेमाल किय़ा जा सकता है। फिर भी लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई बोतल तो कोई पॉलिथीन में भरकर तेल ले गया। चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा और किस तेल को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

https://youtu.be/8i35v840YqQ

जनसंपर्क अधिकारी निकला CM हेल्पलाइन में झूठी शिकायत का मास्टर माइंड!, पूर्व ड्राइवर ने ही मामले का किया भांडाफोड़, एसपी से शिकायत

दरअसल पूरा पूरा माजरा शिवपुरी के बैराड़ नगर का है। देर शाम बिजली के ट्रांसफॉर्मर को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रांसफॉर्मर सड़क पर गिर गया। गिरने से ट्रांसफॉर्मर से तेल लिकेज होने लगा। फिर क्या था ट्रांसफॉर्मर के इस अन उपयोगी तेल को भी लूटने की होड़ मच गई।

GOOD NEWS: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, एक अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ पर रोक, दाम बढ़ने की संभावना खत्म

दरअसल बुधवार को नगर के मुख्य बाजार से शुक्ला लाॅज के सामने से भूसे से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। तभी अचानक ट्रक का ऊपरी हिस्सा हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर से टकरा गया और ट्रांसफार्मर की केबल ट्रक में उलझ गई, जिससे ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। ट्रांसफार्मर गिरने से एक बड़ा हादसा होने से तो टल गया। परन्तु ट्रांसफॉर्मर से फैले तेल को लूटने वालों की होड़ जरूर मच गई। फिलहाल हादसे के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

BREAKING: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus