रायपुर। विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पायल रोहतगी ने एक बार फिर एक विवादित वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में नेहरू और गांधी परिवार के खिलाफ पायल रोहतगी ने कई आपत्तिजनक बातें बोली है. विवादित मॉडल का वीडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पीसीसी के लीगल और मानवाधिकार विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष और अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर, शरद प्रकाश और नईम रिजवी ने रायपुर एसपी को ज्ञापन सौंप शिकायत की है.

ज्ञापन में ठाकुर ने कहा है कि वीडियो में रोहतगी ने पंडित जवाहरलाल नेहरु, उनके पिता, माता और इंदिरा गांधी का चारित्रिक हनन के साथ ही मिथ्या और अपमान जनक बातें कही है. उन्होंने एसपी से पायल रोहतगी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है शिकायत में

शिकायत में कहा गया है वीडियो में पायल रोहतगी ने पं मोतीलाल नेहरू ने पांच शादी की थी और पं. जवाहरलाल नेहरु उनके पुत्र नहीं हैं बल्कि किसी मुबारक अली के पुत्र हैं. जवाहरलाल नेहरु की माता स्वरुप रानी को किसी मुस्लिम थुस्सु रहमान अली का पुत्र कहा है. यही नहीं वीडियो में इंदिरा गांधी को भी किसी मंसूर अली का पुत्री बताया है. वीडियो में यह भी आरोप पायल रोहतगी ने लगाया है कि इंदिरा गांधी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को ताशकंद जाने के लिए मनाया और उन्हें वहां भेजकर उन्हें जहर खिलवाया गया जिससे उनकी मौत हुई थी.