Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी स्टार और भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दोनों के खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में आपराधिक परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को तय की है।

दरअसल दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे 4 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित एक मॉल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों कलाकारों की मौजूदगी से भारी भीड़ जुट गई, जिसके चलते आसपास की सड़कों पर भारी भीड़ जाम लग गया था। हालात ऐसे बन गए कि एम्बुलेंस भी फंस गई और लोगों को करीब एक घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी।

बता दें कि यह मामला अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजन ‘बेहद खतरनाक और लापरवाह’ तरीके से किया गया था, जिसमें भगदड़ की संभावना भी बन सकती थी। ओझा ने निरहुआ, आम्रपाली दुबे, एसडीओ पूर्वी, कार्यक्रम आयोजक और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। यह परिवाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत दाखिल हुआ है।

यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 223, 189(6), 191(1), 190, 61(1), 280, 272, 298, और 199(बी) के तहत दर्ज किया गया है। कोर्ट ने परिवाद स्वीकार करते हुए 18 अक्टूबर 2025 को अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है।

ये भी पढ़ें- पावर स्टार ने पत्नी ज्योति को लेकर किया बड़ा खुलासा, पवन सिंह ने बताई 3 हैरान करने वाली बात…