रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक कलाकार संघ ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में संस्कृति विभाग में कार्यरत राहुल सिंह की शिकायत की है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नाम पत्र लिखा गया है, जिसमें प्रदेश के कलाकारों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया गया है. इस पत्र की प्रति संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और गुरु घासीदास संग्रहालय के को भी भेजी गई है.
छत्तीसगढ़ लोक कलाकार संघ की अध्यक्ष रमादत्त जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है और संस्कृति विभाग की शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि वरिष्ठ लोक कलाकारों को प्रोग्राम देने में भेदभाव किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ लोककलाकार मंच का आरोप है कि संस्कृति विभाग में सालों से कार्यरत अधिकारी जिनमें पुरातत्ववेत्ता राहुल सिंह भी शामिल हैं, वे अपनी पसंद के कलाकारों को प्रदेश से बाहर भेजते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे पहले संस्कृति संचालकों ने प्रोग्राम के लिए भेजा और राहुल सिंह इसे हमेशा टालते रहे और कलाकारों का अपमान करते रहे.