रायपुर- नई दिल्ली के द्वारिका में आदिवासी इलाकों के युवा आईएएस-आईपीएस जैसे अखिल भारतीय सेवा में आ सके, इस मंशा के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्राइबल यूथ हाॅस्टल बनाया है, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि हाॅस्टल की प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख करने वाले जिम्मेदार अधिकारी ने हाॅस्टल को ही अपना निजी आवास बना लिया है. प्रशासकीय अधिकारी दिनेश झा ने हाॅस्टल के पूरे एक फ्लोर को ही अपनी जागीर बना रखी है. यूथ हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम जनदर्शन में की, तो मामले का खुलासा हुआ.

सीएम के निर्देश के बाद आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संचालक जी आर चुरेंद्र ने हाॅस्टल के प्रशासकीय अधिकारी दिनेश झा को नोटिस भेजकर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि एक हफ्ते के भीतर इस पर जवाब दिया जाए.

दिनेश झा को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि यूथ हाॅस्टल के एक फ्लोर, जिसमें 15 कमरे हैं, उसका उपयोग अपने परिवार के साथ रहने के लिए दिनेश झा कर रहे हैं. साथ ही युवा छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ उठा रहे हैं. नोटिस में इस बात पर भी टिप्पणी की गई है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हाॅस्टल के निरीक्षण के दौरान निवास की जानकारी नहीं देकर गुमराह किया जाता है.

विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्पष्टीकरण मांगा गया है. जैसे ही प्रशासकीय अधिकारी का जवाब आएगा. जवाब के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी.