बिलासपुर- लॉकडाउन में 20 अप्रेल से दी गई आंशिक छूट के बाद सड़को पर फिर चहल पहल दिखने लगी है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको देखते हुए कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने एक बार फिर कड़ाई करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत अब सप्ताह के हर बुधवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.

आज जारी किये गये आदेश में कलेक्टर ने लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी संभावनाओँ को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण बिलासपुर जिले के राजस्व सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक मिल्क पार्लर,मेडिकल स्टोर्स,पेट्रोल पंप,राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढ़ाबे टेक अवे/होम डिलीवरी रेस्टोरेंट को छोड़कर प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को संपूर्ण बाजार बंद रखे जाने का आदेश दिया जाता है.

इसके अलावा जिला प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि इन दो दिनों के अलावा बाकी दिनों में भी दुकानें शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. आटो पार्ट्स,इलेक्ट्रिकल से संबंधित दुकाने में सीमित अवधि के लिये खोले जाने का निर्णय भी लिया गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में जिला प्रशासन ने किराना दुकानों को शाम चार बजे तक और मिल्क पार्लर को शाम सात बजे तक खोलने की छूट देने का निर्णय लिया था. लॉकडाउन की समीक्षा बैठक के बाद यह बात सामने आई कि इस छूट का लोग गलत फायदा उठा रहें हैं और बिना काम के घर से बाहर निकल रहें हैं,जिससे सड़को में चहल पहल दिखाई देने लगी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.