भोपाल. शिवराज सरकार में कभी मंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा इन दिनों प्रदेश सरकार के लिए गले की फांस बने हुए हैं. कंप्यूटर बाबा ने अपनी सुरक्षा को लेकर उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका भी दायर की है.

बाबा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. पुनर्विचार याचिका में गृह विभाग के प्रमुख सचिव, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, कलेक्टर को पार्टी बनाया है और उन्हें विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कंप्यूटर बाबा की तबीयत खराब थी वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सीधे अपने आश्रम पहुंचे.

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि जब से उन्होंने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है, तभी से लगातार उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन आ रहे हैं. उनके समर्थकों को भी फोन कर परेशान किया जा रहा है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार ने उनसे उनकी सुरक्षा में तैनात गनमैन भी ले लिया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अगर उन्हें कुछ होता है तो उसके लिए शिवराज सिंह ही जिम्मेदार होंगे.