Intel Corp Layoff Plan: दुनियाभर की बड़ी बड़ी कंपनियां अब छंटनी की ओर बढ़ चुकी है. इस सूची में अब प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी इंटेल का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने काफी नुकसान झेलने के बाद अब छंटनी का फैसला उठाया है. बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में भी 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. एक साल के अंदर कंपनी दूसरी बार ये बड़ी संख्या में छंटनी करने जा रही है.

दरअसल, पर्सनल कम्प्यूटर सेगमेंट, पीसी प्रोसेसर्स के सेल्स में लगातार गिरावट से कंपनी के सामने संकट पैदा होता जा रहा है. Intell से पहले कई दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू हो चुका हैं. यूएसए और यूरोप जैसे देशों में आर्थिक मंदी चल रही है. जिसके बाद दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार भी कम हो रही है. ऐसे में कई दिग्गज कंपनियां अब कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं और कई कंपनियां फिलहाल हायरिंग पर भी रोक लगाई हुए हैं.

इस वजह से छंटनी की तैयारी में हैं कंपनियां

intel भी इस छंटनी के जरिए कम से कम 201 कर्मचारियों को बाहर निकालने की तयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये व्यापक लागत में कटौती के प्रयास का एक हिस्सा है. रिपोर्ट के अनुसार यह छंटनी अगले साल 31 जनवरी से शुरू होने वाली है. इंटेल के कैलिफोर्निया स्थित फोल्सम दफ्तर से 111 कर्मचारी और सांता क्लारा मुख्यालय से 90 कर्मचारियों को जाने के लिए कहा जाएगा.

बता दें कि अक्टूबर में इंटेल ने कहा था कि वह निकट अवधि में छंटनी से वार्षिक बचत को 3 बिलियन डॉलर करना का योजना बना रही है. इसके बाद इसे 2025 तक 8 से 10 बिलियन डॉलर तक ले जाना है.