![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. सांसदों ने शुक्रवार को नए संसद भवन में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने बैंकों से जनता की वित्तीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने का भी आह्वान किया. सांसदों ने देश में साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसके लिए साइबर चेतना सूचकांक विकसित करने का आह्वान किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/5-15-1024x768.jpg)
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन पर राज्यसभा की समिति की एक बैठक आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य एनडी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें मंत्रालय के सचिव ने साइबर सुरक्षा के मुद्दों और मंत्रालय तथा उसके तहत आने वाले संगठनों के तौर-तरीके पर सदस्यों के समक्ष प्रस्तुति दी. सदस्यों ने समिति की बैठक को संबोधित किया और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा पंजाब नेशनल बैंक के शीर्ष अधिकारियों के विचारों को सुना.
वित्तीस संपत्तियों से जुड़े सवाल पूछे समिति के सदस्यों ने बैंक के शीर्ष अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जनता की वित्तीय संपत्तियां सुरक्षित रहें. उन्होंने इससे जुड़े मुद्दों पर सवाल भी पूछे.