रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आगामी 17 दिसंबर को अपने कार्यकाल के दो साल पूरा करने जा रही है. भूपेश राज में दो साल में छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा क्या रही, इस विषय पर विस्तृत बातचीत करने के लिये स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा एक कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.  ‘बात हे स्वाभिमान के’ नामक इस कान्क्लेव में कांग्रेस सरकार के दो साल के कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार ना केवल अपना दो साल पूरा करने जा रही है, बल्कि अपने जन घोषणा पत्र के कई वादों को भी पूरा किया है. घोषणाओँ पर अमल से आम जनता कितनी खुश है और जनता सरकार से क्या चाहती है.इन तमाम बातों पर चर्चा होगी.इसके अलावा आने वाले 3 साल में सरकार की प्राथमिकताओं और कार्य योजना पर भी बातचीत होगी.

इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे.साथ ही वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे,मोहम्मद अकबर सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे और अपने अपने विभाग की गतिविधियों पर आम जनता से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. राजधानी के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में यह भव्य आयोजन 16 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा और रात 9 बजे से चलेगा. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो कांक्लेव के दौरान अपने विचार रख पाएंगे.

इस आयोजन के मुख्य आयोजक स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल और लल्लूराम डॉट कॉम वेबपोर्टल है. जिस पर आप इस कार्यक्रम को तय समय के अनुसार लाइव देख सकते हैं.