रांची। झारखंड को आज नए मुख्यमंत्री मिलेंगे. आज चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी होगी. चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद 10 दिन में सरकार को बहुमत साबित करना होगा. हालांकि सरकार 5 फरवरी को बहुमत साबित करेगी.

बता दें कि झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने गुरुवार को राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के उनके अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध किया था.

मुख्यमत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के करीब 26 घंटे के बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन और आलमगीर आलम को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का न्योता दिया. साथ ही चंपई को सीएम मनोनीत कर दिया. रात 11:15 बजे दोनों नेता राजभवन से बाहर आए. चंपई ने कहा कि वे शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे शपथ लेंगे. वहीं चंपई सोरेन के साथ दो और मंत्रियों को भी शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसमें कांग्रेस से आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता होंगे.

गुरुवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया. जहां ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी. मामले में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आज एक दिन की रिमांड खत्म हो रही है. जहां आज फिर से सोरेन की पेशी होगी.

वहीं हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिस पर आज सुनवाई होगी. झारखंड के पूर्व सीएम ने महाधिवक्ता के जरिए हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने का आग्रह किया है. याचिका वापस लेने वाली अर्जी पर दोपहर 2:15 बजे सुनवाई होगी.