रोहित कश्यप,मुंगेली। कलेक्टर पीएस एल्मा ने पीएमजीएसवाय के दो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। जिन दो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस थमाया गया है उनमें पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता पीके शर्मा और उप अभियंता मोनिष पटेल शामिल हैं।
दोनो अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश के अवहेलना किये जाने पर की गई है। कलेक्टर ने 15 दिनों पूर्व टेमरी – संबलपुर मार्ग का निरीक्षण कर शीघ्र ही मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से कलेक्टर ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालन अभियंता,और उप अभियंता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।