मनीष मारू, आगर-मालवा। कोरोना के बाद प्रदेश में अब डेंगू अपने पैर पसारते जा रहा है। कई जिलों के बाद अब आगर-मालवा जिले में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को नए 21 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें : दत्तात्रेय होसबोले 4 दिन रहेंगे राजधानी में, संघ के संगठनात्मक बैठक में होंगे शामिल
इससे पहले जिले में 7 मरीज मिले थे। लगातार डेंगू मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अभी तक 28 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों में मच्छर का लार्वा मारने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर युवक कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, सीएम हाउस का करेंगे घेराव, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास भी होंगे शामिल
मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अमले ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और रहवासियों को मुनादी कर उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा डेंगू पॉजिटिव मरीज वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक