रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली विधानसभा के नगरपालिका क्षेत्र के सतनाम भवन स्थित मतदान केंद्र के बाहर वोटिंग के दौरान हंगामा मच गया. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर वाद विवाद हो गया. दरअसल बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लखन लाल साहू अपने गृह विधानसभा मुंगेली के नगरपालिका क्षेत्र स्थित सतनाम भवन मतदान केंद्र अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे. वोट करने के बाद जैसे ही सांसद लखन लाल बाहर निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तू तू -मैं मैं शुरू हो गया.

कांग्रेसियो का आरोप था कि सांसद लखन लाल भाजपा का गमछा रखकर मतदान करने पहुंचे थे जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के मध्य केंद्र के बाहर जमकर विवाद होने लगा. इस बीच माहौल को शान्त कर रही पुलिस के बीच भी कांग्रेसियो की झड़प होने लगी.

सांसद लखन लाल साहू ने कांग्रेसियों से कहा कि मैंने तो साधारण गमछा ही रखा है. जिसका पार्टी चिन्ह से कोई लेना देना नहीं है. अगर लगता है कि इससे भी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है तो निर्वाचन को शिकायत करिये. वही पुलिस की समझाईश और सांसद साहू के हस्तक्षेप के बाद मामला शान्त हुआ.