अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में बड़ा ही दिलचस्प वाक्या सामने आया है. दरअसल कसडोल विधानसभा सीट से कांग्रेस ने शकुंतला साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. वो इसका नामांकन फार्म भी जमा कर चुकी है. वहीं एक और शकुंतला साहू को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जिससे यहां का चुनाव काफी दिलदस्प हो गया है. लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति निर्मित हो गई है.

कांग्रेस की उम्मीदवार सकुंतला साहू

दरअसल इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब शनिवार को निर्वाचन आयोग नामांकन फार्म का स्क्रूटनी कर रही थी. एक पल के लिए निर्वाचन अधिकारी भी चौक गए कि एक ही प्रत्याशी ने दो पार्टियों से कैसे नामांकन फार्म जमा कर दिया. लेकिन अधिकारियों को इसका पता उनके निवास स्थल देखकर पता चला कि एक ही नाम के दो उम्मीदवार है.

राष्टवादी कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार सकुंतला साहू

इस तरह कसडोल विधानसभा में एक ही नाम की दो महिलाएं कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी दिखा रही हैं. पलारी के पास ग्राम रसट की रहने वाली शकुंतला साहू कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं, तो वहीं लवन के बाजार चौक निवासी शकुंतला साहू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार है. दोनों ही प्रत्याशियों का एक ही नाम होने से चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है.