मुंबई. बॉलीवुड गायक, संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया अपनी नयी दुल्हन सोनिया कपूर के साथ बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आये है. जिसके बाद हिमेश और सोनिया के एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बात दे कि दोनों ही शादी के बाद हनीमून के बहाने कुछ ज़रूरी खरीदारी करने के लिए दुबई गए थे और अब वो मुंबई लौट आये हैं.
11 मई को हुई थी शादी
बात दे कि 11 मई को हिमेश रेशमिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी करके सबको चौंका दिया था. क्योंकि यह शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई थी. हिमेश ने बताया कि- ‘वो और सोनिया पिछले करीब एक दशक से अच्छे दोस्त रहे हैं. इस रिश्ते को और मजबूती देते हुए अब हमने शादी कर ली है और हमारे लिए यह बहुत ही खुशी का पल है.’
हिमेश ओर सोनिया की तस्वीरे हुई वायरल
बहरहाल, एयरपोर्ट पर हिमेश और सोनिया कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए. आप देख सकते हैं हिमेश ने अपने अंदाज़ में कुछ यूं चीयर करते हुए फोटोग्राफरों का अभिवादन स्वीकार किया तो वहीं उनकी वाइफ सोनिया कपूर भी इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रही हैं.
कोमल को दिया था तालाक
गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया की सोनिया कपूर दूसरी पत्नी हैं। 44 साल के हिमेश की पहली पत्नी का नाम कोमल है, जिनसे उन्हें एक बेटा भी है, जिसका नाम स्वयं है. हिमेश ने कोमल को जनवरी 2017 में तलाक दे दिया था. अब हिमेश और सोनिया शादी के बंधन में बंधकर नई ज़िंदगी की शुरुआत कर रहे हैं।
कौन है सोनिया कपूर
सोनिया कपूर 1990 के दशक से इंडियन टेलीविजन की दुनिया में सक्रिय रही हैं। उस दौर के चर्चित टीवी सीरियल ‘यस बॉस’ से लेकर ‘कृष्णा’ तक में सोनिया कपूर ने अपने दमदार रोल से टीवी दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाई थी। यूं तो सोनिया कपूर ने छोटे बजट की कई हिंदी फ़िल्में जैसे ‘फरेब’, ‘ऑफिसर’ आदि में भी काम किया है, पर ज्यादातर लोग उन्हें टीवी एक्टर के तौर पर ही जानते हैं।
हिमेश की है ज़बरदस्त फैन फॉलोविंग
हिमेश की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फ़िल्मों के लिए लगातार सिंगिंग और कंपोजिंग करते रहे हैं और इसके बाद उन्होंने ‘कर्ज’ से लेकर ‘तेरा सुरुर’ जैसी कुछ फ़िल्मों में लीड एक्टर के तौर पर भी काम किया। हिमेश कुछ म्युज़िक बेस्ड रियल्टी शोज़ से भी जुड़े रहे हैं और उनकी एक ज़बरदस्त फैन फॉलोविंग है। बताते चले कि हिमेश इसी महीने 19 तारीख को कानपुर (उत्तरप्रदेश) में होंगे जहां उनका एक शो होना है उसके बाद वो अगले महीने जापान भी एक शो करने के लिए जाने वाले हैं।