रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. भाजपा की त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि अभी गांवों में लोकतंत्र का उत्सवी वातावरण देखते ही बन रहा है. गांवों में भी भाजपा समर्थित पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के रूप में भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जीतकर आ रहे हैं. भाजपा के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्त अगाध जन-विश्वास की आंधी में कांग्रेस तिनके की तरह उड़ रही है और हताश-निराश कांग्रेस नेता घरों में खामोश बैठ गए हैं. प्रदेश में जो विष्णु का सुशासन है, वह पूरे प्रदेश में दिखाई पड़ रहा है. भाजपा के पक्ष में यह ऐतिहासिक परिणाम जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनके जन्मदिन पर समर्पित किया है.

भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सिंह ने शुक्रवार को एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पंचायत चुनावों के दो चरणों के अब तक घोषित परिणामों में भाजपा की प्रचण्ड जीत का दावा किया. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 17 फरवरी को हुआ, दूसरा चरण का चुनाव 20 फरवरी को हुआ और देर रात से उसके परिणाम सुबह तक आ रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में प्रथम चरण में 160 सीटों में से भाजपा 125 सीटों में चुनाव जीती. दूसरे चरण में 124 सीटों के लिए हुए मतदान में 97 सीटों पर भाजपा या हमारे समर्थित लोग चुनाव जीत गए हैं. चार सीटों के परिणाम परिणाम अभी आने शेष हैं. इस तरह प्रथम चरण में जिला पंचायत में हमारा स्ट्राइक रेट 75 प्रतिशत था और द्वितीय चरण में हमारा स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत रहा है.

उन्होंने कहा, दूसर चरण के मतदान के बाद ही 11 जिलों में हमें स्पस्ट बहुमत प्राप्त हो गया है. दूसरे चरण के बाद 13-14 जिले ऐसे हैं, जिनमें बहुमत से मामूली अंतर से कुछ दूर है, जबकि कुछ में काउंटिंग बाकी है, उसमें हम आ जाएंगे. इन परिस्थितियों को देखते हुए ऐतिहासिक जीत की ओर भारतीय जनता पार्टी जा रही है. सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश की कुल 140 जनपद पंचायतों में से 52 जनपद पंचायत में चुनाव हुए और उसमें 40 जनपद पंचायत में हमारा बहुमत है. बाकी जनपद पंचायत में भी हमारे सदस्य जीतकर आएंगे. दूसरे चरण में 40 जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव हुआ उसमें भी अभी तक प्राप्त अंकों के अनुसार 26 जनपद पंचायत में हमारा बहुमत है और यह बहुमत का आंकड़ा 32-33 तक जा सकता है. इसी प्रकार प्रदेश में 11,600 ग्राम पंचायतों के दो चरण के मतदान के बाद भी 70 से 80 प्रतिशत सरपंच भाजपा के बने हैं. इन तीनों चरणों में 1.60 लाख पंच निर्वाचित होने हैं और उनमें भी दो तिहाई से भाजपा उम्मीदवार जीत कर आ रहे हैं.

भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सिंह ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद किसी भी पार्टी ने इतनी बडी ऐतिहासिक जीत हासिल नहीं की है। प्रदेश की जनता में विष्णुदेव साय के सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी गारंटियों के पूरा होने से भाजपा के प्रति भरोसा बढा है और प्रदेश की जनता ने पांच साल तक धोखा देने वाली और भ्रष्टाचारी कांग्रेस को नकार दिया है। नगरीय निकाय के बाद कांग्रेस के नेता पंचायत चुनाव में कारारी हार देखकर बौखला गए है कांग्रेस के जीत के दावों पर पलटवार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाली हो गई है।

सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेस दावा करती थी कि बैलेट पेपर से चुनाव होने पर हम नगरीय निकायों में बहुमत में आ जाते। लेकिन अब बैलेट पेपर से हो रहे पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का सूपडा साफ हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के विधानसभा पाटन में सभी निकाय की सीटों पर कांग्रेस हार गई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सभी बडे कांग्रेस नेताओं के क्षेत्र में निकाय चुनाव में करारी हार हुई। अब पंचायत चुनाव में कांग्रेस की दयनीय हालत देखकर इनके नेता हार मानकर घर बैठ गए हैं। कांग्रेस के जितने नेता हैं, सभी न जाने कहां चले गए हैं? उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है! हमारे जमीनी स्तर के कार्यकर्ता जीतकर आ रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस जमीनी स्तर से साफ हो जाएगी।

भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सिंह ने मुख्यमंत्री श्री साय को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश की सरकार को 13 महीने हुए हैं इस अवधि में छत्तीसगढ़ में जो अभूतपूर्व काम हुए हैं, उससे भाजपा के प्रति जन-विश्वास बढ़ा है। हमने जो कहा, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उसे करके भी दिखाया है। हमने 2 साल का बोनस दिया। 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी कर रहे हैं। 25 लाख किसानों के खाते में पैसा जमा हो गए। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का वादा हमने किया, वह बनने की शुरुआत हो गई है। 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा दे रहे हैं। 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रु. प्रति वर्ष दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, जनपद पंचायतों को रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए राशि भेज दी गई है। प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी पंचायत स्तर के काम रूके हुए थे वह सभी काम हो रहे हैं। रेडी टू इट कार्य भी शुरू हो गया है और यह काम भी 1 अप्रैल से स्व-सहायता समूह को दे दिया जाएगा। प्रेस ब्रीफ के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के उपस्थित थे।