रायपुर. धान बोनस के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस ट्विटर पर आक्रामक नजर आ रही है. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के उस ट्वीट के जवाब में बीजेपी ने जवाबी ट्वीट किया है, जिसमें बघेल ने लिखा था कि-‘मोदी स्कूल ऑफ जुमलेबाजी’ के छात्र रमन सिंह ने भी जुमलेबाजी में पीएचडी हासिल कर ली है. 2100 रूपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये हर वर्ष बोनस का वादा भी जुमला साबित हुआ. छग के किसान त्रस्त हैं और @drramansingh सरकार तिहार मनाकर मस्त.

बघेल के ट्वीट के जवाब में बीजेपी ने ट्विटर पर ही जवाबी हमला बोलते हुए पूछा है कि- भूपेश बघेल जरा बताएं कि जब उनकी सरकार थी, तब किसानों को कितना बोनस दिया गया. उस समय हर साल केवल छह लाख मीट्रिक टन धान खरीदते थे, आज आंकड़ा लगभग 70 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया है. किसान 15 फीसदी रेट पर कर्ज ले रहे थे. अब जीरो फीसदी पर मिल रहा है. बोनस से किसानों की खुशी देखकर कांग्रेस परेशान है.

बीजेपी के ट्विटर पर की गई कड़ी टिप्पणी पर कांग्रेस ने दोबारा ट्वीट कर जवाब दिया और कहा कि- सत्ता में रहते हुए बीजेपी को स्मृति भ्रम हो गया है. उन्हें अब ये भी याद नहीं है कि बोनस शब्द ही कांग्रेस सरकार का दिया हुआ है और कांग्रेस ने जब वादा किया तब बोनस दिया.