रायपुर। बोनस देने के लिए बुलाए गए इस विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पूरे फॉर्म में दिखे. ऐसे दो मौके आए जब दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रमन सिंह पर चुटकी ली लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसका करारा जवाब दिया.
भाषण के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को खांसी आ गई. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम के लिए पानी ले आओ. लेकिन सीएम ने नहले पर दहला मारते हुए कहा कि पानी तो अब आप लोग पी रहे हैं. जब तक बोनस घोषित नहीं हुआ था तब तक इनके चेहरे खिले-खिले दिखते थे अब फ्यूज बल्ब की तरह हो गया है.
दूसरा वाकया तब सामने आया जब चर्चा में फलाहारी बाबा और कंबल वाले बाबा का ज़िक्र आया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने इस पर चुटकी ली. सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि अपने चाउर वाले बाबा नाम से अब बाबा हटा दीजिए तो रमन सिंह ने फिर पलटवार करते हुए कहा कि एक बाबा आपके पास भी है. वह सरगुजा वाले बाबा हैं. उनका इशारा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की ओर था. दोनों बार बीजेपी के सभी विधायक खिलखिला कर हंस उठे.