पटना. कांग्रेस और वाम दलों ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की लिस्ट सौंपी. राबड़ी देवी के आवास पर हो रही राजद की बैठक में कांग्रेस और वाम दलों के विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव को अपनी लिस्ट सौंपी गई.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, “हम नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे, अगर वह भाजपा छोड़ देते हैं और महागठबंधन की मदद से नई सरकार बनाते हैं. हमने अपनी पार्टी के सभी 19 विधायकों की लिस्ट राजद नेता तेजस्वी यादव को सौंप दी है.”
भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने कहा कि “हमने तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की लिस्ट दे दी है. हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. हम नई सरकार के गठन के लिए नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें – Breaking News : JDU-BJP का टूटा गठबंधन, राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे CM नीतीश कुमार
इस बीच राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगलवार दोपहर बाद मिलने का समय दिया. वह कैबिनेट विस्तार के नाम पर भाजपा के सभी 16 मंत्रियों को बर्खास्त करने के लिए ‘2013 की योजना’ के साथ काम कर रहे हैं. इसमें राजद और कांग्रेस के नेता शामिल हैं.
वाम दलों ने कथित तौर पर नीतीश कुमार सरकार को बाहर से समर्थन देने और कैबिनेट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय पोर्टफोलियो और स्पीकर पद की मांग की है. अब सबकी निगाहें नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक