रायपुर- कथित माओवादी नेता गणपति के फोन काॅल मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने सरकार पर हमला बोला है. बघेल ने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया है. कांग्रेस भवन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में भूपेश बघेल ने इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लगातार षडयंत्र किया जा रहा है. बघेल ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. मुझे ट्रैप कर फंसाने की कोशिश हो रही है.

पीसीसी चीफ ने कहा कि  मुझे गणपति बोलकर फोन किया गया. कल देर शाम को काल आया था. इस घटना की लिखित शिकायत मैंने दुर्ग एसपी से कर दी है.फोन करने वाले ने कहा- बीते चुनाव में मैंने बीजेपी का साथ दिया था इस चुनाव में मैं कांग्रेस का साथ देना चाहता हूं, हमारा 37 सीटों पर प्रभाव है.

गौरतलब है कि भूपेश बघेल को कथित माओवादी नेता के फोन काॅल आने के मामले में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भूपेश ने दे दी है. फोन करने वाले से बघेल की क्या बातचीत हुई? यह तो वहीं बता पाएंगे.