रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने कहा है कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ अभियान छेड़ेगी. इस अभियान में बीजेपी कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताएगी.

दरअसल, बीजेपी प्रभारी अनिल जैन का आरोप है कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति की तरह पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का कानून संसद में पास कराना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने इस बिल को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया. इससे कांग्रेस बेनकाब हो गई. देश की ओबीसी जनता के सामने कांग्रेस का सच सामने आ चुका है. उन्होंने बताया कि कालेलकर कमेटी की अनुशंसा के आधार पर मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की पहल की.  लेकिन ये लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में गिर गया. जैन ने कहा कि 1955 से ये मांग हो रही थी कि पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए आयोग बने.

इस अभियान का मकसद प्रदेश में ओबीसी वोटों की लामबंदी है. आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी वोटबैंक पर बीजेपी की नज़र है. लिहाज़ा ये अभियान बीजेपी की रणनीति के हिसाब से कारगर होगा. हांलाकि इस अभियान का स्वरुप क्या होगा. किस तरह से बीजेपी इसे अमली जामा पहनाएगी. इस पर चर्चा होनी शेष है.