उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस ने हाल ही में जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। लेकिन इसके चंद घंटों बाद ही नियुक्तियों पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, पूरी लिस्ट में 2 ऐसे विवादित लोगों के नाम है, जिन्होंने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए थे। 

दरअसल, फिरदौस कुरेशी और शाहबाज कुरैशी को जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के जारी आदेश के अनुसार उन्हें जिला महामंत्री बनाया गया है। बता दें कि बीते ईद मिलादुन्नबी पर शहर के तीन बत्ती पर मजहबी जुलूस में उन्होंने ‘सर तन से जुदा’ के विवादित नारे लगाए थे। 

यह भी पढ़ें: ईद पर लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, कांग्रेस नेता के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी, Video Viral

मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने फिरदौस कुरेशी, पम्मा कुरेशी और शाहबाज कुरेशी पर नामजद मामला दर्ज किया था। विवाद के बाद दोनों नेताओं को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का नोटिस दिया था। लेकिन अब दोनों को कार्यकारिणी में शामिल करने के साथ जिला महामंत्री जैसा पद देने पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या पार्टी सिर्फ विवाद को बढ़ने से रोकने और दिखावे के लिए अनुशासनहीनता का नोटिस थमाती है ? बहरहाल अब देखना होगा कि भाजपा इस पर किस तरह रिएक्शन देती है। आशंका है कि आने वाले समय में सत्ता पक्ष के नेता इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेर सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m