रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेता एक साथ तीन जगहों पर किसानों की खुदकुशी के मामले में मृतक के परिजनों से मिलने जाएंगे. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेलपूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल और मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया संयुक्त रुप से 27 जून को मृतक किसानों के घर जाएगें. टीएस सिंहदेव रायपुर से बाहर होने के चलते इसमें शामिल नहीं हैं.

ये सभी संयुक्त रुप से बगदेही, जामगांव और मोखा में मृतक किसानों के परिजनों से भेंट करेंगे. इन सभी की किसानों से मुलाकात उस वक्त हो रही है जब रमन सिंह सरकार किसानों के आत्महत्या के मसले पर घिरी हुई है. दूसरी तरफ, कांग्रेस में गुटबाज़ी चरम पर है. भूपेश बघेल के साथ जा रहे ज़्यादातर नेताओं के बारे में ये चर्चा आम है कि ये सभी भूपेश के पीछे लगे हुए हैं.

माना जा रहा है कि प्रदेश के किसान वोटरों से तय होने वाले सहकारिता चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को जिस तरीके से जबरदस्त जीत मिल रही है. उससे कांग्रेस नेतृत्व को लगने लगा है कि किसानों का भरोसा पार्टी ने जीता है और इस भरोसे को कायम रखकर ही 2018 में कामयाबी हासिल की जा सकती है.

कांग्रेस इस दौरे के साथ दो संदेश स्पष्ट रुप से देना चाहती है. पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और मिलकर ही रमन सिंह सरकार का विरोध करेंगे. दूसरा संदेश ये है कि किसानों की खुदकुशी के मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है.