रायपुर। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की दुर्दशा के लिये डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर की धमकी जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जनता ने रमन सिंह और अजय चंद्राकर की दंभ को नकार दिया. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता सिर्फ सामाजिक समरसता बिगाड़ने का काम कर रहे थे.

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह कलेक्टर, एसपी को धमका कर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे थे. वहीं अजय चंद्राकर लोगों को जिन्दा बच कर नहीं जाने देने की धमकी दे रहे थे, वे हाथ-पैर काटकर फेंक देने की भी चेतावनी दे रहे थे. उन्होंने महिलाओं को बुर्के उतरवा देने की बात कही थी.

उन्होंने कहा कि बिरगांव में भाजपा की जीत के बड़े दावे करने वाले अजय चंद्राकर बिरगांव का नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर अपने पद से इस्तीफा कब देंगे. भाजपा के बड़े नेताओं के बिगड़े बोल को प्रदेश की जनता ने पसंद नहीं किया. सभा से अधिकारियों को धमकाने वाले भाजपा नेता रमन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव का वार्ड नहीं बचा पाये. बिरगांव में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भाजपा नेता अजय चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र कुरूद में वार्ड नहीं बचा पाये. दोनों ही नेताओं के क्षेत्र से भाजपा बुरी तरह पराजित हो गयी.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, नितिन नवीन वार्डों में पैदल घूम कर भी भाजपा की दुर्दशा को नहीं रोक पायेय भाजपा प्रभारी नितिन नवीन, भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय चुनाव के पहले प्रेस कांन्फ्रेस लेकर दावा किया था यह चुनाव परिणाम कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनादेश होंगे. चुनाव परिणाम में भाजपा की बुरी तरह पराजय के बाद नितिन नवीन, विष्णुदेव साय हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर अपने-अपने पदों से इस्तीफा कब देंगे?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कवर्धा की घटना से छत्तीसगढ़ की शांतिप्रिय धरती में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भरपूर प्रयास किया. प्रदेश भर में रैलियां निकाल कर प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश किया गया. राज्य की जनता ने भाजपा के सांप्रदायिक एजेन्डे को नकार दिया. भाजपा ने प्रदेश में धर्मातरण के झूठे प्रोपोगंडा के खिलाफ भी मतदान किया. इन चुनाव परिणामों से जनता ने बता दिया विकास कार्य रचनात्मक राजनीति का विकल्प नकारात्मकता और झूठे मुद्दे नहीं हो सकते.