सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं जनता को जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश में कॉलेज खोले जाने का भी विरोध किया.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे, जहां प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोशनपुरा चौक पर रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का मुक्की भी हो गई. कांग्रेस का कहना है कि पहले युवाओं को वैक्सीन लगवाओ उसके बाद कॉलेज खोले जाएं.
इसे भी पढ़ें : सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की काटी पैर की एड़ियां, 36 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि अभी तक वैक्सीन का विरोध करते थे. 2 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लग गई. उसके बाद भी कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : नाबालिग बेटे के साथ मां ने पिया जहर, एक की मौत दूसरा गंभीर, कारण की तलाश में जुटी पुलिस…
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के वैक्सीन की कमी के ट्वीट पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो भी हिंदुस्तान के वायनाड से सांसद हैं. राहुल बताएं अपने संसदीय क्षेत्र में कितने लोगों को वैक्सीन लगवाई. जिस राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर राहुल, प्रियंका घूमते हैं उस फाउंडेशन के पैसे से कितने लोगों को वैक्सीन लगवाई. मंत्री ने ये भी कहा कि कमलनाथ बताएं छिदवाड़ा में राजनीति करते रहे निजी सेक्टर से उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन लगवाई.
इसे भी पढ़ें : कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक